Thursday, 1 December 2011

कुछ व्यावहारिक बाते

जय श्री राधे 


आप सभी को एक बार फिर से स्नेह और राधे राधे

तथा आप को बता दू कि जो कुछ व्यवहार मनुष्य करता है परदे के सामने वह कैसे करता है यह बहुत ही गंभीर
समस्या हमारे समाज के लिए बनती जा रही है|
मै  कहता हूँ कि इस संसार में कुछ भी करले लेकिन आखिर कर जाना तो सब छोड़ कर ही है न
तो   क्यों इतनी भागेदारी समझाना चाहिए |

हमें सब से कम साधन के साथ जिवें यापन करना चाहिए और प्रयत्न करके मन कि सभी कारको से बचना
चाहिए | क्यूंकि श्री रामचरित मानस में कुछ एक दोहा है जो मानस के विभिन्न रोग का वर्णन करती है |


जो मै आप को विस्तृत रूप में बताऊंगा |



धन्यवाद

No comments:

Post a Comment